Surprise Me!

UP के Budaun में बेटे की चाह में सनकी पति ने हसिये से फाड़ दिया पत्नी का पेट | वनइंडिया हिंदी

2020-09-20 185 Dailymotion

बदायूं में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी का पेट हंसीये से चीर डाला. वो देखना चाहता था कि पत्नी के गर्भ में पल रहा भ्रूण लड़का है या लड़की. हृदय को झकझोर देने वाली ये वारदात उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुई. इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पांच बच्चियों का पिता है. वह बदायूं जिले के सिविल लाइन इलाके के नेकपुर मोहल्ले में रहता है. फिलहाल पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है. वहीं पति पुलिस की कस्टडी में है.<br /><br />#UttarPradesh #Budaun #HusbandAttackPregnantWife

Buy Now on CodeCanyon